तेजस चौहान अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता अदालत के क्षेत्रीय निदेशक नियुक्त

punjabkesari.in Saturday, Sep 11, 2021 - 09:52 AM (IST)

नयी दिल्ली, 10 सितंबर (भाषा) वकील तेजस चौहान को पेरिस स्थित इंटरनेशनल चैम्बर ऑफ कॉमर्स (आईसीसी) की अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता अदालत में दक्षिण एशिया का क्षेत्रीय निदेशक नियुक्त किया गया है।

चौहान इस पद पर नियुक्त होने वाले दूसरे भारतीय होंगे और वह सिंगापुर में रहेंगे।

आईसीसी अदालत की स्थापना 1923 में हुई और उसने व्यापार तथा निवेश में सहयोग के लिए अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक एवं कारोबारी विवादों में मुश्किलों को हल करने में मदद की।
आईसीसी ने कहा कि उसने दक्षिण एशिया के लिए चौहान, पश्चिम एशिया के लिए डेनिया फास और उत्तर एशिया के लिए डोना हुआंग को नियुक्त किया है।
आईसीसी अदालत की अध्यक्ष क्लाउडिया सालोमन ने कहा, ‘‘हम जो भी करते हैं वह पक्षकारों की सेवा और विवाद समाधान प्रक्रिया को उनके लिए आसान बनाने पर केंद्रित होना चाहिए ताकि विवाद समाधान प्रक्रिया उनकी उम्मीदों के अनुरूप हो। हमारे क्षेत्रीय निदेशक हमारी क्षेत्रीय पहुंच बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं और आईसीसी अदालत को अपने-अपने क्षेत्रों में कारोबारी तथा कानूनी समुदाय और सरकारी अधिकारियों से जोड़ते हैं।’’
चौहान, पूर्व क्षेत्रीय निदेशक अभिनव भूषण का स्थान लेंगे।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News