विदेशों में तेजी के बावजूद सोयाबीन, पामोलीन तेल में घटबढ़ नहीं

punjabkesari.in Friday, Sep 03, 2021 - 09:07 PM (IST)

नयी दिल्ली, तीन सितंबर (भाषा) विदेशी बाजारों में तेजी के रुख के बावजूद दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में शुक्रवार को सोयाबीन, कच्चा पॉम तेल (सीपीओ) एवं पामोलीन तेल कीमतें पूर्वस्तर पर टिकी रहीं। इसके विपरीत सोयाबीन दाना की अलग अलग स्थानों पर ऊंचे दामों पर खरीद होती दिखी।

बाजार सूत्रों ने कहा कि मलेशिया एक्सचेंज में 1.7 प्रतिशत की और शिकागो एक्सचेंज में लगभग एक प्रतिशत की तेजी रही। उन्होंने कहा कि हाजिर बाजार में तेल संयंत्र अपनी जरुरतों के हिसाब से सोयाबीन की खरीद अलग अलग भाव पर कर रहे हैं। फिलहाल विभिन्न स्थानों पर सोयाबीन का हाजिर भाव 9,100 रुपये से 9,500 रुपये क्विन्टल के दायरे में रहा। सोयाबीन की नई ऊपज के लिए वायदा कारोबार में बोली कम चल रही है। इंदौर में एनसीडीईएक्स में अक्टूबर डिलीवरी का भाव 6,450 रुपये क्विन्टल बोला गया।

उन्होंने कहा कि मुर्गीदाने और मवेशियों के चारे में उपयोग होने वाली सोयाबीन खल (डीओसी) का आयात सस्ता पड़ता है। दूसरी ओर ऊंचे भाव पर मांग प्रभावित होने से सोयाबीन तेल में गिरावट रही।

सूत्रों ने कहा कि मांग होने के बावजूद पामोलीन की पूरी आपूर्ति है। पामोलीन आयात की छूट मिलने के बाद छोटे व्यापारी भी आयात बढ़ा दिये हैं और सस्ता होने के कारण लोग पामोलीन की खरीद कर रहे हैं। विदेशों में मजबूती होने के बावजूद सीपीओ और पामोलीन के भाव पूर्ववत बने रहे। दूसरी ओर सरसों और मूंगफली की मांग कुछ कमजोर हुई है।

अन्य तेल-तिलहनों के भाव पूर्वस्तर पर रहे।

बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)
सरसों तिलहन - 8,400 - 8,450 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।

मूंगफली - 6,870 - 7,015 रुपये।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 15,600 रुपये।

मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,400 - 2,530 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 17,000 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 2,605 -2,655 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 2,690 - 2,800 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी - 15,500 - 18,000 रुपये।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 15,000 रुपये।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 14,900 रुपये।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 13,540 रुपये।

सीपीओ एक्स-कांडला- 11,900 रुपये।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 14,400 रुपये।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,450 रुपये।

पामोलिन एक्स- कांडला- 11,350 (बिना जीएसटी के)
सोयाबीन दाना 9,100 - 9,500, सोयाबीन लूज 8,800 - 9,000 रुपये
मक्का खल (सरिस्का) 3,800 रुपये

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News