दिल्ली हवाई अड्डे ने अतिरिक्त सामान किसी भी स्थान पर पहुंचाने की सुविधा शुरू की

punjabkesari.in Thursday, Sep 02, 2021 - 02:11 PM (IST)

नयी दिल्ली, दो सितंबर (भाषा) दिल्ली हवाई अड्डे ने एक सेवा शुरू की है जिसके तहत घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्री अपने अतिरिक्त सामान को टर्मिनल 3 से भारत में किसी भी स्थान पर पहुंचा सकते हैं। हवाई अड्डे के संचालक ने यह बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

जीएमआर समूह के नेतृत्व वाली दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) ने एक बयान में कहा, ''''इस सेवा के लिए यात्रियों को केवल दिल्ली हवाईअड्डे के टर्मिनल 3 पर ''अवान एक्सेस'' काउंटर पर जाकर अपना अतिरिक्त सामान बुक करना होगा।''''
''डायल'' ने कहा कि यात्रियों के पास हवाई या सड़क मार्ग से अपना सामान पहुंचाने का विकल्प होगा।

संचालक ने कहा कि इस सेवा में उसका साझेदार ''अवान एक्सेस'' है जो हवाई मार्ग से 72 घंटे में सामान की डिलिवरी करेगा।

बयान में कहा गया है, ''''अगर कोई यात्री सड़क मार्ग से डिलिवरी का विकल्प चुनता है तो सामान 4-7 दिनों के भीतर गंतव्य तक पहुंच जाएगा। बुक किए गए सामान का बीमाकर्ता द्वारा बीमा किया जाएगा।''''

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News