जेरोधा को म्यूचुअल फंड कारोबार के लिए सेबी की सैद्धान्तिक मंजूरी मिली

punjabkesari.in Thursday, Sep 02, 2021 - 11:18 AM (IST)

नयी दिल्ली, एक सितंबर (भाषा) ब्रोकिंग कंपनी जेरोधा को संपत्ति प्रबंधन कंपनी की स्थापना के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) से मंजूरी मिल गई है।
कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नितिन कामत ने बुधवार को यह जानकारी दी।
कामत ने ट्वीट किया, ‘‘हमें एएमसी (एमएफ) लाइसेंस की सैद्धान्तिक मंजूरी मिल गई है।’’
जेरोधा ने पिछले साल फरवरी में म्यूचुअल फंड परिचालन शुरू करने को लाइसेंस के लिए आवेदन किया था।
ब्रोकरेज कंपनी को भी सैमको सिक्योरिटीज तथा बजाज फिनसर्व की तरह म्यूचुअल फंड परिचालन शुरू करने के लिए सेबी की मंजूरी मिल गई है।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News