पुडुचेरी में कोविड-19 के 67 नए मामले

punjabkesari.in Saturday, Aug 28, 2021 - 12:24 PM (IST)

पुडुचेरी, 28 अगस्त (भाषा) पुडुचेरी में शनिवार को सुबह 10 बजे तक 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 67 नए मामले आए। इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,23,298 हो गयी है।

संक्रमण के नए मामलों में से पुडुचेरी में 40, करईकल में 10, यनम में दो और माहे में 15 मामले आए।
स्वास्थ्य निदेशक जी. श्रीरामुलु ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान 136 मरीज संक्रमण मुक्त हुए और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी। महामारी से एक और मरीज के जान गंवाने से मृतकों की कुल संख्या 1,810 पर पहुंच गयी।
श्रीरामुलु ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने अभी तक 16.27 नमूनों की जांच की है और संक्रमण दर 1.25 प्रतिशत दर्ज की गयी जबकि मृत्यु और स्वस्थ होने वाली मरीजों की दर क्रमश: 1.47 और 97.97 फीसदी दर्ज की गयी।

विभाग ने अभी तक 7.99 लाख लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News