पुडुचेरी में कोविड-19 के 71 नए मामले, संक्रमण दर बढ़ी

punjabkesari.in Wednesday, Aug 25, 2021 - 12:41 PM (IST)

पुडुचेरी, 25 अगस्त (भाषा) पुडुचेरी में बुधवार को कोविड-19 के 71 नए मामले आए जबकि संक्रमण दर बढ़कर 3.15 प्रतिशत हो गयी।

स्वास्थ्य विभाग के निदेशक जी श्रीरामुलु ने बताया कि कोविड-19 के 760 उपचाराधीन मरीजों में से 163 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं तथा बाकी के 597 मरीज घर पर पृथक वास में हैं।
उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों में 76 लोग स्वस्थ हो गए हैं। संक्रमण के नए मामलों में से 42 पुडुचेरी में, 15 करईकल में, एक यनम में और 13 माहे में सामने आए।

श्रीरामुलु ने बताया कि विभाग ने 16.20 लाख नमूनों की जांच की है जिनमें से 13.74 लाख नमूने संक्रमित नहीं पाए गए। मृत्यु दर और स्वस्थ होने वाली लोगों की दर क्रमश: 1.47 प्रतिशत और 97.91 प्रतिशत है।
विभाग ने बताया कि अभी तक केंद्र शासित प्रदेश में कुल 7.88 लाख लोगों ने कोविड-19 रोधी टीके की खुराक ले ली है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News