दिल्ली में कोविड-19 के 38 नए मामले, चार और मरीजों की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Aug 17, 2021 - 05:44 PM (IST)

नयी दिल्ली, 17 अगस्त (भाषा) दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 के 38 नए मामले आए और चार मरीजों की संक्रमण से मौत हुई है जबकि राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण दर 0.07 प्रतिशत है। यह जनकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन में दी गई।
बुलेटिन में कहा गया कि चार और मरीजों की मौत के साथ दिल्ली में अबतक महामारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 25,073 हो गई है।
विभाग ने बताया कि सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस से संक्रमण के 27 नए मामले आए थे लेकिन किसी की मौत दर्ज नहीं की गई थी। सोमवार को भी संक्रमण दर (कुल जांचे गए नमूनों में संक्रमितों का अनुपात) 0.07 प्रतिशत थी।
बुलेटिन के मुताबिक, इस महीने दिल्ली में अबतक तक 20 लोगों की कोरोना वायरस से जान गई है। विभाग ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में इस समय 471 मरीज उपचाराधीन हैं, जो एक दिन पहले उपचाराधीन 467 मरीजों की संख्या से अधिक है। इनमें से 156 मरीज गृह पृथकवास में रहकर इलाज करा रहे हैं।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News