सरकार ने अमेरिकी निवेशकों को बिजली, अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में निवेश के लिए आमंत्रित किया

punjabkesari.in Saturday, Aug 14, 2021 - 02:29 PM (IST)

नयी दिल्ली, 14 अगस्त (भाषा) केंद्रीय बिजली एवं नयी तथा नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह ने अमेरिकी निवेशकों को भारत में अक्षय ऊर्जा और बिजली क्षेत्र में निवेश के अवसर तलाशने के लिए आमंत्रित किया है। सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये अमेरिकी निवेशकों के साथ बातचीत में उन्हें भारत में निवेश के लिए आमंत्रित किया।
उन्होंने व्यापारिक समुदाय के साथ अपनी बैठक के दौरान इस क्षेत्र में भारत की उपलब्धि पर भी प्रकाश डाला।

बिजली मंत्रालय के बयान में कहा, "बैठक से व्यापारिक समुदाय को भारत में अक्षय ऊर्जा और बिजली क्षेत्र के विभिन्न पहलुओं तथा वैश्विक निवेशकों के लिए उपलब्ध इससे जुड़े अवसरों पर केंद्रीय मंत्री के साथ बातचीत करने का मौका मिला।"
अमेरिका-भारत व्यापार परिषद (यूएसआईबीसी) के सदस्यों के साथ सिंह की बैठक का विषय "जलवायु परिवर्तन को कम करने और भारत के आर्थिक विकास को गति देने के लिए स्वच्छ, अधिक सतत और सस्ती ऊर्जा को बढ़ावा देना" था।

बयान के अनुसार सूचना प्रौद्योगिकी, बुनियादी ढांचा डेवलपर, अक्षय ऊर्जा उत्पादक, बैंकिंग, उड्डयन सहित अर्थव्यवस्था के कई क्षेत्रों के 50 से ज्यादा उद्योगपतियों ने इस बैठक में हिस्सा लिया।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News