दिल्ली: आरटी पीसीआर और रैपिड एंटीजन जांच की कीमतों पर लगाम लगाने का अस्पतालों और प्रयोगशालाओं ने किया स्वागत

punjabkesari.in Thursday, Aug 05, 2021 - 12:35 AM (IST)

नयी दिल्ली, चार अगस्त (भाषा) निजी अस्पतालों और प्रयोगशालाओं में आरटी पीसीआर तथा रैपिड एंटीजन जांच की दरों पर लगाम लगाने के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के फैसले का निजी अस्पतालों और प्रयोगशालाओं ने बुधवार को स्वागत किया।

हालांकि कुछ प्रयोगशालाओं के मालिकों ने कहा कि उन्हें अब ऐसे आपूर्तिकर्ताओं की तलाश करनी पड़ेगी जो कम कीमत पर जांच किट उपलब्ध करा सकें।

निर्णय का स्वागत करते हुए मूलचंद अस्पताल के डॉ भगवान मंत्री ने कहा कि आरटी पीसीआर जांच की कीमतों पर लगाम लगाने से लोग फर्जी जांच रिपोर्ट नहीं लेंगे जो 200-300 रुपये में मिल जाती है। अन्य अस्पतालों के डॉक्टरों ने भी सरकार के फैसले का स्वागत किया।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News