कक्षा 10वीं के नतीजे : 98 प्रतिशत से ज्यादा छात्र सफल, निजी स्कूलों का बेहतर प्रदर्शन

punjabkesari.in Tuesday, Aug 03, 2021 - 08:35 PM (IST)

नयी दिल्ली, तीन अगस्त (भाषा) सीबीएसई की कक्षा 10वीं के नतीजे में दिल्ली क्षेत्र में 98.07 प्रतिशत छात्र उतीर्ण हुए। इस तरह पिछले साल की तुलना मे 12 प्रतिशत अधिक विद्यार्थी सफल हुए।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा मंगलवार को घोषित नतीजे में लड़कियों की सफलता दर 98.8 प्रतिशत रही जबकि 97.35 प्रतिशत लड़के पास हुए। पिछले साल दिल्ली क्षेत्र में सफलता दर 85.86 प्रतिशत थी।

सीबीएसई के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली के पूर्वी क्षेत्र में पिछले साल सफलता दर 85.79 प्रतिशत थी जो इस बार 97.80 प्रतिशत हो गयी। इसी तरह पश्चिमी क्षेत्र में पिछले साल 85.96 प्रतिशत विद्यार्थी सफल रहे थे जबकि इस बार 98.74 प्रतिशत पास हुए। राष्ट्रीय राजधानी में सबसे अच्छा प्रदर्शन जवाहर नवोदय विद्यालयों (जेएनवी) और केंद्रीय विद्यालयों (केवी) ने किया, जिन्होंने दोनों क्षेत्रों में 100 फीसदी के साथ उतीर्ण प्रतिशत दर्ज किया।

दोनों क्षेत्रों में दिल्ली के सरकारी स्कूलों की तुलना में निजी स्कूलों का प्रदर्शन बेहतर रहा। दिल्ली पूर्व में निजी स्कूलों में सफलता दर 91.29 प्रतिशत से 99.54 प्रतिशत हो गयी। जबकि दिल्ली पश्चिम क्षेत्र में सफलता दर 89.09 प्रतिशत से 99.61 प्रतिशत हो गयी।

दिल्ली पूर्वी क्षेत्र में, दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 96.80 प्रतिशत छात्र सफल रहे जबकि दिल्ली पश्चिम क्षेत्र में 98.60 प्रतिशत बच्चे कामयाब हुए। इन दोनों क्षेत्रों में पिछले साल सफल होने की दर क्रमश: 81.39 प्रतिशत और 84.89 प्रतिशत थी।

दिल्ली के कुल 750 सरकारी स्कूलों ने इस साल 100 प्रतिशत सफलता दर दर्ज की है। यह उपलब्धि हासिल करने वाले स्कूलों की संख्या पिछले साल के 147 के आंकड़े से पांच गुना अधिक है। दिल्ली के सरकारी स्कूलों का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 97.52 प्रतिशत रहा।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News