ईडब्ल्यूएस के आरक्षण का लाभ लेने वाले लोगों की संख्या के संबंध में जानकारी नहीं: मंत्री

punjabkesari.in Tuesday, Aug 03, 2021 - 06:11 PM (IST)

नयी दिल्ली, तीन अगस्त (भाषा) सरकार ने मंगलवार को कहा कि सरकारी सेवाओं में भर्ती का काम देखने वाले कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के पास सरकारी सेवा में नियुक्ति के समय आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के आरक्षण का लाभ लेने वाले लोगों की संख्या के संबंध में अभी तक जानकारी नहीं है।

सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री प्रतिमा भौमिक ने लोकसभा में रितेश पांडेय, हिना गावित और एकनाथ शिंदे आदि सदस्यों के प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।

प्रश्न पूछा गया था, ‘‘क्या सामान्य श्रेणी के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (ईडब्ल्यूएस) के लिए दस प्रतिशत आरक्षण कार्यान्वित किया गया है और आज की तारीख तक सरकारी सेवा में नियुक्ति में इसका लाभ उठाने वाले लोगों की संख्या कितनी है।’’
मंत्री ने प्रश्न के लिखित उत्तर में दस प्रतिशत आरक्षण की बात स्वीकार करते हुए कहा, ‘‘सरकारी सेवाओं में भर्ती का काम देखने वाले कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने सूचित किया है कि सरकारी सेवा में नियुक्ति के समय आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के आरक्षण का लाभ लेने वाले लोगों की संख्या के संबंध में उन्हें अभी तक जानकारी नहीं है।’’

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News