पिछले तीन वर्षों में पुलिस हिरासत में 348 लोगों की मौत हुई: सरकार

punjabkesari.in Tuesday, Aug 03, 2021 - 03:35 PM (IST)

नयी दिल्ली, तीन अगस्त (भाषा) सरकार ने मंगलवार को कहा कि देश के विभिन्न हिस्सों में पिछले तीन वर्षों के दौरान पुलिस हिरासत में 348 लोगों की मौत हुई और यह भी पाया गया कि इसी अवधि में हिरासत में 1,189 लोगों को यातना झेलनी पड़ी।

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से मिली सूचना के अनुसार, 2018 में पुलिस हिरासत में 136 लोगों की मौत हुई तो 2019 में 112 और 2020 में 100 लोगों की जान गई।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News