प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में खुली चर्चा की अध्यक्षता करेंगे

punjabkesari.in Tuesday, Aug 03, 2021 - 01:08 AM (IST)

नयी दिल्ली, दो अगस्त (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नौ अगस्त को डिजिटल माध्यम से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में समुद्री सुरक्षा पर खुली चर्चा की अध्यक्षता करेंगे।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि यह पहली बार होगा जब कोई भारतीय प्रधानमंत्री संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में खुली चर्चा की अध्यक्षता करेंगे।

भारत अगस्त महीने के लिए सुरक्षा परिषद का अध्यक्ष है।
बागची ने ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, डिजिटल माध्यम से नौ अगस्त को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में ‘अंतरराष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा: समुद्री सुरक्षा’ पर खुली चर्चा की अध्यक्षता करेंगे।’’
उन्होंने कहा, ‘‘यह पहली बार होगा जब कोई भारतीय प्रधानमंत्री खुली चर्चा की अध्यक्षता करेंगे।’’
भारत एक जनवरी से दो साल के लिए सुरक्षा परिषद का अस्थायी सदस्य है। सुरक्षा परिषद में अस्थायी सदस्य के रूप में भारत का यह सातवां कार्यकाल है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News