ग्लेनमार्क ने कोविड उपचार स्प्रे के लिए सैनोटिज के साथ करार किया

punjabkesari.in Monday, Aug 02, 2021 - 10:54 AM (IST)

नयी दिल्ली, दो अगस्त (भाषा) दवा कंपनी ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स ने सोमवार को कहा कि उसने कनाडा की बायोटेक फर्म सैनोटिज रिसर्च एंड डेवलपमेंट कॉर्प के नाइट्रिक ऑक्साइड नोजल स्प्रे के व्यावसायीकरण के लिए उसके साथ एक समझौता किया है।

ग्लेनमार्क ने शेयर बाजार को बताया कि समझौते के तहत कोविड-19 के उपचार में उपयोगी इस नोजल स्प्रे का भारत, सिंगापुर और दूसरे एशियाई बाजारों में विनिर्माण, विपणन और वितरण किया जाएगा।
कंपनी ने बताया कि उसने जुलाई 2021 की शुरुआत में सीडीएससीओ की विषय विशेषज्ञ समिति के समक्ष नोजल स्प्रे के आयात और विपणन के लिए आपातकालीन मंजूरी के लिए आवेदन किया था।
ग्लेनमार्क ने कहा कि सीडीएससीओ ने आने वाले सप्ताहों में भारतीय रोगियों में तीसरे चरण के क्लिनिकल परीक्षण की सिफारिश की है। कंपनी ने बताया कि नोजल स्प्रे के चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में बाजार में आने की उम्मीद है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News