आईआईटी गुवाहाटी और ब्रह्मपुत्र बोर्ड तकनीक के विकास पर मिलकर काम करेंगे

punjabkesari.in Sunday, Aug 01, 2021 - 12:50 PM (IST)

नयी दिल्ली, एक अगस्त (भाषा) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) गुवाहाटी ने नवोन्मेषी तकनीक विकसित करने के लिए ब्रह्मपुत्र बोर्ड से हाथ मिलाया है, जिससे ब्रह्मपुत्र जैसी नदी के बेहतर प्रबंधन में मदद मिलेगी।

इस संबंध में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए जिसके अनुसार आईआईटी और ब्रह्मपुत्र बोर्ड दोनों मिलकर नदी से संबंधित मुद्दों को हल करेंगे और इस पर भी काम करेंगे कि लोगों के फायदे के लिए नदियों का अधिक निपुणता से कैसे उपयोग किया जाए।

आईआईटी गुवाहाटी के निदेशक टी जी सीताराम ने कहा, ‘‘अकादमिक और उद्योग क्षेत्र के सहयोगात्मक रुख से ही ब्रह्मपुत्र जैसी जटिल नदी का प्रबंधन संभव है और यह इस दिशा में एक कदम है।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News