मासिक टीकाकरण कवरेज में लगातार सुधार कर रहा है उत्तर प्रदेश: स्वास्थ्य मंत्रालय

punjabkesari.in Saturday, Jul 31, 2021 - 12:27 AM (IST)

नयी दिल्ली, 30 जुलाई (भाषा) स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश में टीकों की उपलब्धता और टीकाकरण दर में लगातार सुधार होने का उल्लेख करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश ने अपने मासिक टीकाकरण कवरेज को जनवरी के महज 4.63 लाख से बढ़ाकर जुलाई में 1.54 करोड़ से अधिक कर लिया है।

उत्तर प्रदेश और बिहार में कोविड-19 टीकाकरण की धीमी गति का आरोप लगाने वाली मीडिया रपटों का खंडन करते हुए, मंत्रालय ने कहा कि बिहार और उत्तर प्रदेश में टीकाकरण कवरेज में लगातार सुधार देखा गया है।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "यह स्पष्ट किया जाता है कि समाचार रपटें भ्रामक है क्योंकि इसमें टीकाकरण की कम दर दिखाने के लिए कोविड टीकाकरण अभियान की शुरुआती औसत दैनिक टीकाकरण दर को ध्यान में रखा गया और फिर इस संख्या का उपयोग यह दावा करने के लिए किया गया कि राज्य को अपने नागरिकों के लिए टीकाकरण अभियान पूरा करने में कई साल लगेंगे।"
मंत्रालय ने उत्तर प्रदेश का जिक्र करते हुए कहा, "टीकाकरण के लिए एक बड़े समूह और बड़ी ग्रामीण आबादी वाले राज्य के विशाल आकार के बावजूद, राज्य अपने सभी पात्र नागरिकों को जल्द से जल्द मुफ्त टीकाकरण प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।"
मंत्रालय ने कहा कि राज्य ने इस प्रयास के लिए सक्रिय रूप से काम किया है और राज्य का बढ़ता मासिक टीकाकरण कवरेज इसका प्रमाण है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News