सरकार ने जैविक डेटा साझा करने की रूपरेखा को लेकर दिशानिर्देश जारी किए

punjabkesari.in Friday, Jul 30, 2021 - 11:00 PM (IST)

नयी दिल्ली, 30 जुलाई (भाषा) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री जितेंद्र सिंह ने शुक्रवार को देश में अनुसंधान समूहों द्वारा तैयार की गई जैविक जानकारी और डेटा को साझा करने की सुविधा के लिए एक सुपरिभाषित रूपरेखा और मार्गदर्शक सिद्धांत प्रदान करने के बारे में विभिन्न दिशानिर्देशों को जारी किया।

एक बयान में कहा गया है, ''''बायोटेक-प्राइड (डेटा के आदान-प्रदान के माध्यम से अनुसंधान एवं नवाचार को बढ़ावा देना) दिशानिर्देश देश भर में विभिन्न शोध समूहों में अनुसंधान एवं नवाचार को बढ़ावा देने के लिए सूचनाओं के आदान-प्रदान को सुगम बनाएंगे।''''
सिंह ने इंडियन बायोलॉजिकल डेटा सेंटर (आईबीडीसी) की वेबसाइट भी शुरू की।

बयान में कहा गया है, ''''दिशानिर्देशों का उद्देश्य जैविक ज्ञान, सूचना और डेटा के आदान-प्रदान को सुविधाजनक और सक्षम बनाने के लिए एक सुपरिभाषित ढांचा और मार्गदर्शक सिद्धांत प्रदान करना है।''''


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News