कर्नाटक के नये मुख्यमंत्री बोम्मई ने मोदी से मुलाकात की

punjabkesari.in Friday, Jul 30, 2021 - 09:12 PM (IST)

नयी दिल्ली, 30 जुलाई (भाषा) कर्नाटक के नये मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और करीब एक घंटे तक बातचीत की।

मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार दिल्ली के दौरे पर आये बोम्मई ने यहां मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की।

मोदी ने बैठक के बारे में ट्वीट किया, ‘‘कर्नाटक के मुख्यमंत्री श्री बी एस बोम्मई जी से आज मुलाकात की। कर्नाटक की प्रगति के लिए एक नई यात्रा शुरू करने के लिए शुभकामनाएं दीं। कर्नाटक के विकास के लिए पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया।’’
इससे पहले दिन में बोम्मई ने गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी और जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाकात की।
उन्होंने यहां होटल अशोक में राज्य के सांसदों के लिए दोपहर के भोज का भी आयोजन किया।

बी एस येदियुरप्पा के इस्तीफे के बाद मंगलवार को भाजपा विधायक दल के नये नेता चुने गए बोम्मई ने बुधवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News