हरियाणा में कोविड-19 से तीन मरीजों की मौत, 30 नए मामले

punjabkesari.in Thursday, Jul 29, 2021 - 08:28 PM (IST)

चंडीगढ़, 29 जुलाई (भाषा) हरियाणा में बृहस्पतिवार को कोविड-19 से तीन मरीजों की मौत हो गई, जिसके बाद कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 9,630 हो गई। वहीं संक्रमण के 30 और नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,69,858 हो गई।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में बताया गया कि मरीजों की मौत हिसार, झज्जर और पलवल जिले में हुई।

वहीं, नए मामलों में पांच मरीज गुरुग्राम से हैं जबकि चार पलवल से हैं।

बुलेटिन में बताया गया कि राज्य में कोविड के 712 मरीजों का उपचार चल रहा है जबकि 7,59,516 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.66 फ़ीसदी है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News