दिल्ली विश्वविद्यालय ने अंतिम वर्ष के नतीजों की घोषणा की

punjabkesari.in Thursday, Jul 29, 2021 - 12:54 AM (IST)

नयी दिल्ली, 28 जुलाई (भाषा) दिल्ली विश्वविद्यालय ने रिकॉर्ड 28 दिनों के भीतर अंतिम वर्ष की परीक्षा के नतीजे बुधवार को घोषित कर दिए।

यह परीक्षा कोरोना वायरस महामारी की वजह से ऑनलाइन ओपन बुक प्रारूप के आधार पर हुई थी।
विश्वविद्यालय ने ट्वीट कर बताया, ‘‘कार्यवाहक कुलपति प्रोफसर पीसी जोशी ने दिल्ली स्थित दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों की परीक्षा टीम और शिक्षकों के लिए दोपहर के भोजन की मेजबानी की। दिल्ली विश्वविद्यालय ने 28 दिनों के भीतर अंतिम वर्ष के परिणाम घोषित करने का कार्य पूर्ण कर लिया है। ऐसा पहली बार हुआ है।’’
डीन ऑफ एग्जामिनेशन डीएस रावत ने बताया कि परीक्षा संपन्न होने के दो दिनों के भीतर मूल्यांकन प्रक्रिया शुरू कर दी गई जिसकी वजह से जल्द नतीजे घोषित किए जा सके।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News