एएआई ने हवाईअड्डों पर बीते पांच साल में खर्च किए 17,784 करोड़ रुपये

punjabkesari.in Wednesday, Jul 28, 2021 - 02:55 PM (IST)

नयी दिल्ली, 28 जुलाई (भाषा) सरकार ने बुधवार को बताया कि भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण (एएआई) ने बीते पांच साल के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में हवाईअड्डों के निर्माण पर या उनकी साजसज्जा पर करीब 17,784 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।

नागर विमानन राज्य मंत्री वी के सिंह ने एक प्रश्न के उत्तर में राज्यसभा को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पिछले तीन साल के दौरान केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश के जेवर में और अरुणाचल प्रदेश के होलोंगी में दो ग्रीनफील्ड हवाईअड्डों के लिए, सैद्धांतिक अनुमति प्रदान की है।

उन्होंने बताया ‘‘बीते पांच साल में, 2016-17 से 2020-21 के दौरान भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण ने बीते पांच साल के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में हवाईअड्डों के निर्माण पर या उनकी साजसज्जा पर करीब 17,784 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News