जम्मू-कश्मीर में बादल फटने की घटना से पैदा हुई स्थिति पर केंद्र की कड़ी निगरानी: मोदी

punjabkesari.in Wednesday, Jul 28, 2021 - 01:48 PM (IST)

नयी दिल्ली, 28 जुलाई (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में बादल फटने की घटना से उत्पन्न स्थिति पर कड़ी निगरानी रखे हुए है और प्रभावित क्षेत्रों में हरसंभव मदद पहुंचाई जा रही है।

ज्ञात हो कि किश्तवाड़ जिले के एक सुदूर गांव में बुधवार तड़के बादल फटने की घटना में 30 से अधिक लोग लापता हो गए
प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘केंद्र सरकार किश्तवाड़ और करगिल में बादल फटने की घटना से पैदा हुई स्थिति पर कड़ी निगरानी रखे हुए है। प्रभावित इलाकों में हरसंभव मदद पहुंचाई जा रही है। मैं सभी की सुरक्षा और कुशलक्षेम की कामना करता हूं।’’
जम्मू में बीते कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है। जुलाई माह के अंत तक और अधिक बारिश होने का अनुमान है जिसके चलते किश्तवाड़ के अधिकारियों ने जलाशयों के निकट रहने वाले और फिसलन वाले क्षेत्रों के लोगों से सतर्क रहने को कहा है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News