पूरी क्षमता के साथ संचालन के बाद डीटीसी बसों में सवारियों की संख्या दो लाख बढ़ी

punjabkesari.in Wednesday, Jul 28, 2021 - 01:02 AM (IST)

नयी दिल्ली, 27 जुलाई (भाषा) दिल्ली में कोविड महामारी के हालात में सुधार के बाद पूरी क्षमता के साथ संचालन की अनुमति के बाद दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की बसों में सवारियों की संख्या दो लाख से अधिक बढ़ गई। डीटीसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

कोविड की दूसरी लहर के मद्देनजर अप्रैल मध्य से डीटीसी बसों को 50 फीसदी क्षमता के साथ संचालन की अनुमति थी। हालात में सुधार के बाद सोमवार से पूरी क्षमता के साथ संचालन की अनुमति दी गई है।

डीटीसी के उप मुख्य महाप्रबंधक (जनसंपर्क) आर एस मिन्हास ने कहा, '''' 26 जुलाई को डीटीसी बसों को पूर्ण क्षमता के साथ चलाने की इजाजत मिल गई। बस में यात्रियों की संख्या 15,22,444 रही। ''''

उन्होंने कहा कि सुबह और शाम की पारियों में 3442 और 3384 बसों का संचालन किया गया और कुल 1.58 करोड़ का राजस्व अर्जित किया गया।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News