राज्यों, निजी अस्पतालों के पास कोविड रोधी टीके की 3.29 करोड़ खुराक उपलब्ध : सरकार

punjabkesari.in Sunday, Jul 25, 2021 - 02:33 PM (IST)

नयी दिल्ली, 25 जुलाई (भाषा) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को कहा कि राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों और निजी अस्पतालों के पास कोविड-19 रोधी टीके की 3.29 करोड़ खुराक अब भी उपलब्ध हैं।

मंत्रालय ने कहा कि सभी स्रोतों के माध्यम से अब तक राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को 45.37 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं तथा 11,79,010 अन्य खुराकों की आपूर्ति करने की प्रक्रिया चल रही है। रविवार सुबह आठ बजे तक के उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक 42,08,32,021 खुराकों का इस्तेमाल हो चुका है। इनमें बर्बाद हो चुकी खुराक भी शामिल हैं।

देश में टीकाकरण के नए चरण की शुरुआत 21 जून को हुई थी। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण कार्यक्रम के तहत सरकार राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को नि:शुल्क टीके मुहैया करा रही है। नए चरण के तहत केंद्र सरकार 75 प्रतिशत टीके खरीदकर राज्यों को नि:शुल्क आपूर्ति कर रही है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News