एमसीएक्स का पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 29.47 प्रतिशत घटा

punjabkesari.in Sunday, Jul 25, 2021 - 02:07 PM (IST)

नयी दिल्ली, 25 जुलाई (भाषा) प्रमुख कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स ने कहा कि मौजूदा वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 29.47 प्रतिशत की गिरावट के साथ 39.80 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी द्वारा शनिवार को शेयर बाजार को दी गयी सूचना के मुताबिक उसने पिछले वित्तीय वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 56.43 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

एमसीएक्स की आय घटकर वित्तीय वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में 108.94 करोड़ रुपए रही, जो पिछले वित्तीय वर्ष की इसी तिमाही में 122.70 करोड़ रुपये थी।

अप्रैल-जून 2021 तिमाही में कंपनी का खर्च बढ़कर 57.47 करोड़ रुपए हो गया। अप्रैल-जून 2020 में यह 51.35 करोड़ रुपए था।

एमसीएक्स के अनुसार, "मौजूदा आकलन के आधार पर, प्रबंधन का मानना है कि समूह के परिचालन और उसकी संपत्ति एवं देनदारियों के वहन पर कोविड-19 का बहुत कम असर पड़ा।"


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News