हवाई टिकट को रद्द कराने पर शुल्क की अधिकतम सीमा तय करने की जरूरत: संसदीय समिति

punjabkesari.in Friday, Jul 23, 2021 - 10:04 PM (IST)

नयी दिल्ली, 23 जुलाई (भाषा) राज्यसभा में पेश एक संसदीय समिति की रिपोर्ट में कहा गया है कि हवाई टिकट रद्द कराने की स्थिति में लगने वाले शुल्क को तर्कसंगत बनाने और इसकी अधिकत सीमा तय करने की जरूरत है।

नागर विमानन संबंधी संसद की स्थायी समिति ने इस विषय पर एक बार फिर से उसी तरह की अनुशंसा की है जो उसने अपनी पहले की भी कुछ रिपोर्ट में की थी।

उसका कहना है कि टिकटों के रद्द कराये जाने की स्थिति में इनके आधार मूल्य का 50 फीसदी अधिक शुल्क के तौर पर नहीं वसूला जाना चाहिए।

समिति ने विमानन सेवा से जुड़ी कंपनियों द्वारा यात्रियों से टिकटों के रद्द कराने की स्थिति में बहुत अधिक शुल्क वसूले जाने पर गंभीरता से संज्ञान लिया है।

रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘समिति इस बात पर गहरी चिंता प्रकट करती है कि टिकट कैंसिलेशन शुल्क को लेकर कोई एकरुपता नहीं है।’’
समिति ने इस बात का उल्लेख किया कि है कि टिकट रद्द कराये जाने की स्थिति में यात्रियों से वसूले गए कर और ईंधन संबंधी अधिभार को वापस लौटाया जाना चाहिए।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News