वर्ष 2020-21 में रेलवे के कुल यातायात राजस्व में 34,145 करोड़ रुपये की कमी आयी : केंद्र

punjabkesari.in Friday, Jul 23, 2021 - 06:12 PM (IST)

नयी दिल्ली, 23 जुलाई (भाषा) रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को कहा कि 2020-21 में रेलवे के कुल यातायात राजस्व में 2019-20 की तुलना में 34,145 करोड़ रुपये की कमी आयी है।

वैष्णव ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को बताया कि यात्री और अन्य ‘कोचिंग’ राजस्व में क्रमशः 35,421 करोड़ रुपये और 2,544 करोड़ रुपये की कमी दर्ज की गयी है।

उन्होंने हालांकि कहा कि माल ढुलाई और अन्य राजस्व में वृद्धि से इस कमी की आंशिक रूप से भरपाई की गयी है।

वैष्णव ने यह भी कहा कि रेलवे ने अपने कर्मचारियों को दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि या अन्य भत्तों में कोई कटौती नहीं की है। उन्होंने कहा कि जनवरी-2020 से जून-2021 तक अतिरिक्त महंगाई भत्ता और महंगाई राहत किस्तों को भारत सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार रोका गया था।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News