जंतर-मंतर पर समाचार चैनल के कैमरामैन पर स्वतंत्र पत्रकार ने किया हमला

punjabkesari.in Thursday, Jul 22, 2021 - 08:00 PM (IST)

नयी दिल्ली, 22 जुलाई (भाषा) राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर बृहस्पतिवार को एक स्वतंत्र पत्रकार द्वारा कथित तौर पर हमला किए जाने के बाद एक प्रमुख हिंदी समाचार चैनल का कैमरामैन घायल हो गया, जहां किसान नये कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। यह जानकारी पुलिस ने दी।

पुलिस ने कहा कि कैमरामैन की पहचान नागेंद्र गोसाईं के रूप में हुई है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि गोसाईं पर हमला स्वतंत्र पत्रकार प्रभजोत सिंह द्वारा किया गया।
अधिकारी ने बताया कि सिंह को हिरासत में ले लिया गया है।

उन्होंने बताया कि गोसाईं ने कहा कि सिंह सुबह मीडियाकर्मियों को अपशब्द कह रहे थे और उसकी रिकॉर्डिंग भी कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सिंह ने एक महिला पत्रकार के खिलाफ भी अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया।

उन्होंने कहा कि जब अन्य पत्रकारों ने अपत्ति जतायी तो कहासुनी हुई और सिंह ने उन पर एक ट्राईपोड से हमला किया। उन्होंने बताया कि गोसाई ने कहा कि उन पर सिंह ने तीन बार हमला किया जिसमें उनके हाथ में चोट लगी।

गोसाईं ने कहा कि एक मेडिकोलीगल केस (एमएलसी) किया गया है और संसद मार्ग पुलिस थाने में एक लिखित शिकायत दी गई है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News