दिल्ली में हेरोइन की आपूर्ति करने के आरोप में दो व्यक्ति गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Jul 22, 2021 - 10:57 AM (IST)

नयी दिल्ली, 21 जुलाई (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में हेरोइन की आपूर्ति करने के आरोप में पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर इलाके से दो चचेरे भाइयों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान उत्तर प्रदेश के बरेली निवासी साजिद खान (24) और वाजिद खान (28) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि उनके पास से अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग दो करोड़ रुपये मूल्य की एक किलोग्राम हेरोइन जब्त की गई है।
पुलिस उपायुक्त (अपराध) चिन्मय बिस्वाल ने कहा, “13 जुलाई को पुलिस को सूचना मिली थी कि हेरोइन की आपूर्ति में शामिल दो व्यक्ति प्रतिबंधित मादक पदार्थ की आपूर्ति करने के लिए गाजीपुर के श्मशान घाट के पास आएंगे। इसके बाद एक योजना बनाकर आरोपियों को पकड़ लिया गया और उनके पास से हेरोइन के दो पार्सल बरामद किये गये।’’ उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वे चचेरे भाई हैं और पिछले पांच-छह वर्षों से मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल थे। वर्ष 2016 में उन्हें उत्तर प्रदेश पुलिस ने पकड़ा था।
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे कच्चे माल और रसायनों का उपयोग करके हेरोइन बनाते थे।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News