तेजस नेटवर्क्स को जून तिमाही में 7.55 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

punjabkesari.in Thursday, Jul 22, 2021 - 10:56 AM (IST)

नयी दिल्ली, 21 जुलाई (भाषा) दूरसंचार उपकरण बनाने वाली घरेलू कंपनी तेजस नेटवर्क्स का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही अप्रैल-जून में 7.55 करोड़ रुपये रहा।
इससे पूर्व वित्त वर्ष 2019-20 की इसी तिमाही में कंपनी को 9.76 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

तेजस नेटवर्क्स ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी की परिचालन आय जून 2021 को समाप्त तिमाही में 80 प्रतिशत उछलकर 144.25 करोड़ रुपये रही। एक साल पहले इसी तिमाही में यह 80.11 करोड़ रुपये थी।

कंपनी के प्रबंध निदेशक और सीईओ संजय नायक ने कहा, ‘‘हम अपने कारोबार के विकास और बेहतर लाभदायकता को लेकर पटरी पर हैं। ब्रॉडबैंड सेवाओं को तेजी से अपनाने और बैंडविड्थ की खपत में वृद्धि से हमारे उपकरणों की मांग बढ़ रही है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास अच्छी संख्या में ऑर्डर हैं। ये बढ़कर 701 करोड़ रुपये के हो गए हैं। हम घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए सरकार की अनुकूल नीतियों की उम्मीद कर रहे हैं। हमने दूरसंचार उपकरणों के लिए सरकार की उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजना के तहत आवेदन किया है।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News