जीजेईपीसी ने अपना नया प्रतीक चिन्ह जारी किया

punjabkesari.in Tuesday, Jul 20, 2021 - 10:46 PM (IST)

नयी दिल्ली, 20 जुलाई (भाषा) रत्न एवं आभूषण निर्यातकों के संगठन जीजेईपीसी ने मंगलवार को कहा कि उसने इस क्षेत्र में भारत को एक अद्वितीय गंतव्य के तौर पर स्थापित करने के उद्देश्य से अपना नया प्रतीक चिन्ह जारी किया है।
रत्प एवं आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद (जीजेईपीसी) के अध्यक्ष, कॉलिन शाह ने कहा कि संगठन की नई पहचान भारत को वैश्विक मंच पर स्थापित करने की स्थिति को परिलक्षित करती है।
शाह ने कहा कि बदलते समय के साथ तालमेल बिठाने के लिए कॉरपोरेट छवि में बदलाव जरूरी हो जाता है।
परिषद ने कहा, ‘‘वृत्ताकार प्रतीक चिन्ह उद्योग के मामले में भारत की केंद्रीय भूमिका का प्रतिनिधित्व करता है।’’ चालू वित्तवर्ष में अप्रैल-जून अवधि के दौरान रत्न एवं आभूषण का निर्यात बढ़कर 9.2 अरब डॉलर हो गया, जो कि पिछले साल इसी अवधि में 2.7 अरब डॉलर रहा था।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News