कोविड महामारी से निपटने के लिए 40,000 करोड़ रुपये स्वीकृत

punjabkesari.in Tuesday, Jul 20, 2021 - 06:09 PM (IST)

नयी दिल्ली, 20 जुलाई (भाषा) केंद्र सरकार ने कोविड-19 की रोकथाम और स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने के लिए करीब 40,000 करोड़ रुपये स्वीकृत किये हैं जो राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत आवंटित धन के अतिरिक्त हैं।

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने भाजपा सदस्यों दिलीप सैकिया और रमेश चंद्र कौशिक के प्रश्नों के लिखित उत्तर में कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने के लिए समय-समय पर सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत जरूरी तकनीकी एवं वित्तीय सहायता प्रदान कर रही है जिनमें कोविड-19 संबंधी सार्वजनिक स्वास्थ्य चुनौती का प्रबंधन शामिल है।

उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त 40,000 करोड़ रुपये स्वीकृत किये गये हैं।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News