आयुध निर्माणी बोर्ड के कर्मचारियों के हितों की रक्षा की जाएगी : सरकार

punjabkesari.in Monday, Jul 19, 2021 - 07:23 PM (IST)

नयी दिल्ली, 19 जुलाई (भाषा) सरकार ने सोमवार को कहा कि आयुध निर्माणी बोर्ड (ओएफबी) को सरकार के स्वामित्व वाले सात निगमित प्रतिष्ठानों में विभक्त करने के बाद इसके कर्मचारियों के हितों की रक्षा करने के लिए कदम उठाये गये हैं।

रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में राज्यसभा को यह जानकारी दी। भट्ट ने कहा कि ओएफबी की उत्पादन एवं गैर उत्पादन इकाइयों में काम करने सभी कर्मचारियों (समूह ए, बी एवं सी) को नये प्रतिष्ठानों को सौंपा जाएगा।

एक बड़ी सुधार पहल के तहत सरकार ने ओएफबी के पुनर्गठन के बहुत समय से लंबित प्रस्ताव को पिछले सप्ताह अनुमति प्रदान की थी। इसका मकसद ओएफबी की जवाबदेही, प्रभाव क्षमता और प्रतिस्पर्धा क्षमता में वृद्धि करना है। ओएफबी देश भर में 41 गोला बारूद एवं सैन्य उपकरण उत्पादन इकाइयों का संचालन करता है।

भट्ट ने कहा, ‘‘सरकार ने ओएफबी का निगमीकरण करने के पश्चात आयुध निर्माणी बोर्ड कर्मचारियों के हित सुनिश्चित किए हैं।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News