लोकसभा के चार नये सदस्यों ने शपथ ली

punjabkesari.in Monday, Jul 19, 2021 - 02:47 PM (IST)

नयी दिल्ली, 19 जुलाई (भाषा) लोकसभा के चार नये सदस्यों ने सोमवार को मॉनसून सत्र के पहले दिन शपथ ली।

सदन की कार्यवाही आरंभ होने के बाद वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के मदिला गुरुमूर्ति ने सबसे पहले शपथ ली। उनके बाद भाजपा की मंगल सुरेश अंगड़ी, आईयूएमएल के एमपी अब्दुस्समद समदानी और कांग्रेस के विजयकुमार उर्फ विजय वसंत ने शपथ ली।

गुरुमूर्ति आंध प्रदेश की तिरुपति लोकसभा सीट से निर्वाचित हुए हैं। उनसे पहले यहां सांसद रहे बल्ली दुर्गा प्रसाद राव का पिछले साल कोरोना वायरस संक्रमण के बाद स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं के कारण निधन हो गया था।

मंगल सुरेश अंगड़ी पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश अंगड़ी की पत्नी हैं और वह कर्नाटक की बेलगाम लोकसभा सीट से चुनाव जीती हैं। सुरेश अंगड़ी का पिछले साल कोरोना वायरस संक्रमण के कारण निधन हो गया था।

केरल के मलाप्पुरम से आईयूएमएल के एमपी अब्दुस्समद समदानी निर्वाचित हुए हैं। उनसे पहले इस सीट से पीके कुन्हालिकुट्टी सांसद थे। हालांकि कुछ महीने पहले केरल विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए उन्होंने इस्तीफा दे दिया था।

विजय कुमार तमिलनाडु की कन्याकुमारी लोकसभा सीट से सांसद चुने गए हैं। उनके पिता और कांग्रेस नेता वसंत कुमार इससे पहले यहां से सांसद थे। वसंत कुमार का पिछले साल कोरोना वायरस संक्रमण के कारण निधन हो गया था।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News