युवा कांग्रेस ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर प्रदर्शन किया

punjabkesari.in Thursday, Jul 08, 2021 - 08:22 PM (IST)

नयी दिल्ली, आठ जुलाई (भाषा) कांग्रेस की युवा इकाई ने पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर बृहस्पतिवार को सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।

भारतीय युवा कांग्रेस की ओर से जारी बयान के मुताबिक, पेट्रोलियम उत्पादों के दाम में वृद्धि के विरोध में संगठन के कार्यकर्ताओं ने साइकिल यात्रा निकाली।

इस मौके पर युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी. ने दावा किया, ‘‘पिछले सात सालों में पेट्रोल-डीज़ल के मूल्यों में वृद्धि कर मोदी सरकार 22 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई कर चुकी है, लेकिन इस दौरान आम आदमी के हाथ में सिवाय बेबसी और लाचारी के और कुछ नहीं आया है। पेट्रोल, डीजल, व एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में वृद्धि से एक बात तो साफ की, "मोदी है तो महंगाई है"।’’
युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अल्लावरू ने आरोप लगाया, ‘‘केन्द्र की भाजपा सरकार ने प्रजातंत्र की परिभाषा ही बदल दी है। मोदी सरकार की लूटनीति ने देश की जनता को तोहफे में महंगाई दी है। मोदी सरकार पेट्रोल-डीज़ल और रसोई गैस के दाम बढ़ा कर जनता को लूट रही है।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News