प्रधानमंत्री 30 जून को कर सकते हैं मंत्रिपरिषद की बैठक

punjabkesari.in Thursday, Jun 24, 2021 - 12:21 AM (IST)

नयी दिल्ली, 23 जून (भाषा) देश में जारी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान और महामारी की तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगामी 30 जून को केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक बुलाई है।

सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। उनके मुताबिक यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से होगी।

सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री इस बैठक में देश भर में टीकाकरण की स्थिति, संभावित तीसरी लहर की तैयारियों और विभिन्न मंत्रालयों की महत्वपूर्ण योजनाओं पर चर्चा कर सकते हैं।

यह बैठक ऐसे समय में हो रही है जब केंद्रीय मंत्रिपरिषद में विस्तार और फेरबदल की अटकलें लगाई जा रही हैं। पिछले कुछ दिनों से प्रधानमंत्री मोदी केंद्रीय मंत्रिपरिषद के अपने सहयोगियों के साथ अलग-अलग समूहों में कई दौर की बैठकें कर चुके हैं। इन बैठकों में भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा भी उपस्थित रहे।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News