कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न करा लेंगे: आंध्र प्रदेश सरकार ने न्यायालय में कहा

punjabkesari.in Thursday, Jun 24, 2021 - 12:14 AM (IST)

नयी दिल्ली, 23 जून (भाषा) आंध्र प्रदेश सरकार ने बुधवार को उच्चतम न्यायालय में कहा कि वह बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं सफलतापूर्वक करा लेगी क्योंकि राज्य बोर्ड के विद्यार्थियों के मूल्यांकन के लिए और कोई भरोसेमंद विकल्प नहीं हैं।

राज्य सरकार ने कहा कि वह संभावित रूप से जुलाई के अंतिम सप्ताह में 12वीं कक्षा की परीक्षा कराएगी और इस संबंध में परीक्षा का कार्यक्रम जल्द जारी किया जाएगा। राज्य के स्थायी वकील महफूज ए नाजकी के माध्यम से दाखिल हलफनामे में राज्य सरकार ने कहा कि प्रदेश में कोविड-19 के मामले तेजी से घट रहे हैं।

राज्य सरकार ने बताया कि 20 जून को प्रदेश में कोविड-19 के 5,646 मामले थे। 21 जून के संक्रमण के मामलों की संख्या 5,541 और 22 जून को 4,169 थी। और पिछले माह की इन तारीखों से तुलना करें तो 20 मई को संक्रमण के 22,610, 21 मई को 20,937 और 22 मई को 19,981 मामले थे।

सरकार ने कहा, ‘‘विशेषज्ञों से सलाह ली गयी है और उनका मानना है कि परीक्षा कराना व्यावहारिक होगा। राज्य सरकार उसी के अनुसार जुलाई के अंतिम सप्ताह में परीक्षाएं कराने का प्रयास करेगी।’’
शीर्ष अदालत कोविड-19 महामारी के मद्देनजर बोर्ड परीक्षाएं नहीं कराने का राज्य सरकारों को निर्देश देने के अनुरोध वाली याचिकाओं पर सुनवाई हो रही है।

न्यायालय ने मंगलवार को कहा था, ‘‘अगर किसी की मृत्यु हुयी तो हम राज्य को जिम्मेदार ठहरायेंगे।’’
शीर्ष अदालत ने यह टिप्पणी उस वक्त की जब उसे 12वीं की बोर्ड की परीक्षा कराने के राज्य सरकार के फैसले के बारे में सूचित किया गया। शीर्ष अदालत को सूचित किया गया था कि आंध्र प्रदेश और केरल ही दो राज्य हैं जिन्होंने अभी तक 12वीं की बोर्ड की परीक्षा आयोजित करने का निर्णय किया है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News