दिल्ली में 16 लाख लोगों का हुआ पूर्ण टीकाकरण : आतिशी

punjabkesari.in Thursday, Jun 24, 2021 - 12:13 AM (IST)

नयी दिल्ली, 23 जून (भाषा) दिल्ली में 16 लाखों का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है जबकि करीब 50 लाख लोगों को कोविड-19 से बचाव के लिए टीके की कम से कम एक खुराक दी जा चुकी है। यह जानकारी दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) की विधायक आतिशी ने बुधवार को दी।
उन्होंने बताया कि दिल्ली में 22 जून को टीके की 84,539 खुराकें दी गई। इनमें से करीब 52 हजार खुराक 18 से 44 वर्ष आयुवर्ग के लोगों को दी गई।
आतिशी ने कहा, ‘‘हम कह रहे हैं कि युवाओं के टीकाकरण की संख्या खुराक की उपलब्धता के साथ बढ़ेगी और मंगलवार के आंकड़े यही प्रतिबिंबित करते हैं।’’उन्होंने बताया कि 16 जनवरी को शुरू हुए टीकाकरण अभियान के बाद से अब तक 66,87,438 खुराक दी गई है।
सरकार के आंकड़ों के मुताबिक अबतक 16,14,545 लोगों का टीकाकरण पूर्ण (टीके की दोनों खुराक) हो चुका है जबकि 50,72,893 ऐसे लोग हैं जिन्हें टीके की कम से कम एक खुराक मिल चुकी है। दिल्ली में इस समय टीके की 9.76 लाख खुराक उपलब्ध है जिनमें से 9.10 लाख खुराक कोविशील्ड की है जबकि बाकी कोवैक्सिन की खुराक है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News