बिक्री के पहले दिन इंडिया पेस्टेसाइड्स को 1.29 गुना अभिदान मिला

punjabkesari.in Thursday, Jun 24, 2021 - 12:13 AM (IST)

नयी दिल्ली, 23 जून (भाषा) इंडिया पेस्टिसाइड्स लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) को बिक्री के पहले दिन बुधवार को 1.29 गुना अभिदान प्राप्त हुआ।
एनएसई के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, कुल 800 करोड़ रुपये के आईपीओ में बिक्री के लिए रखे गये 1,93,10,345 शेयरों के मुकाबले 2,49,77,800 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।
गैर-संस्थागत निवेशक श्रेणी में 19 प्रतिशत और खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) श्रेणी में 2.51 गुना अभिदान मिला।
इस आईपीओ में 100 करोड़ रुपये के नए शेयरों की सार्वजनिक बिक्री की जा रही है और 700 करोड़ रुपये के प्रवर्तकों के शेयरों को बाजार में बिक्री की प्रस्तुति (ओएएस) के रास्ते बिक्री की जानी है।
कृषि रसायन कंपनी ने आवेदन मूल्य का दायर प्रतिशेयर 290-296 रुपये रखा है।
इंडिया पेस्टिसाइड्स ने मंगलवार को कहा कि उसने एंकर निवेशकों से 240 करोड़ रुपये जुटाए हैं।
नए निर्गम से प्राप्त राशि का उपयोग कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के वित्तपोषण के लिए किया जाएगा।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News