एचडीएफसी लाइफ की भागीदार बीमा योजना के ग्राहकों के लिये 2,180 करोड़ रुपये का बोनस घोषित

punjabkesari.in Thursday, Jun 24, 2021 - 12:13 AM (IST)

नयी दिल्ली, 23 जून (भाषा) एचडीएफसी लाइफ ने बुधवार को अपनी भागीदारी बीमा योजना के पॉलिसीधारकों के लिये 2,180 करोड़ रुपये का बोनस घोषित किया।

भागीदार योजना के तहत पॉलिसीधारक कंपनी के मुनाफे में हिस्सा पाने के हकदार होते हैं। यह मुनाफा उन्हें बोनस के रूप में दिया जाता है।
एचडीएफसी लाइफ ने एक बयान में कहा कि पात्र भागीदार पॉलिसीधारकों को उनके ‘पार्टिसिपेटिंग फंड’ में सृजित होने वाले अधिशेष में भी हिस्सा मिलेगा इसके साथ ही हर साल बोनस की घोषणा से उनकी लाभ राशि में वृद्धि होगी।
मौजूदा बोनस पिछले साल के मुकाबले 44 प्रतिशत अधिक है। कंपनी के 15.49 लाख पॉलिसीधारक इस बोनस को पाने के पात्र हैं।
एचडीएफसी लाइफ के प्रबंध निदेशक और सीईओ विभा पादलकर ने कहा कि कंपनी अपने पालिसीधारकों को वित्तीय उत्पाद और सेवाओं के मामले में सबसे बेहतर उपलब्ध कराने के लिये प्रतिबद्ध है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News