चुनौतियों का सामना करने के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा महत्वपूर्ण: गंगवार

punjabkesari.in Wednesday, Jun 23, 2021 - 03:04 PM (IST)

नयी दिल्ली, 23 जून (भाषा) केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष गंगवार ने बुधवार को शिक्षा प्रणाली के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि भारत प्रारंभिक शिक्षा से लेकर उच्चतर माध्यमिक स्तर तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के साथ ही कौशल विकास पर भी जोर दे रहा है।
श्रम मंत्रालय ने यहां एक बयान में कहा कि गंगवार जी20 देशों के श्रम एवं रोजगार मंत्रियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि भारत में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 का मकसद स्कूल और उच्च शिक्षा प्रणालियों में सुधार करना है।

संयुक्त शिक्षा और श्रम एवं रोजगार मंत्रियों की घोषणा पर अपने मंत्रिस्तरीय संबोधन में गंगवार ने युवा पीढ़ी को रोजगार के दौरान चुनौतियों का सामना करने में सक्षम बनाने के लिए शिक्षा प्रणाली और श्रम बाजार के महत्व को स्वीकार किया, जो तेजी से विकसित हो रहा है और महामारी के कारण अब और अधिक चुनौतीपूर्ण बन गया है।
उन्होंने कहा कि भारत ने युवाओं के क्षमता निर्माण और कौशल विकास के लिए कई पहल की हैं।

गंगवार ने कहा कि भारत में रोजगार सृजन के लिए, सरकार आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना के तहत ईपीएफ योगदान का 24% तक का भुगतान कर रही है।

उन्होंने कहा कि रोजगार सृजन, ईएसआईसी के माध्यम से सामाजिक सुरक्षा लाभ और रोजगार और आजीविका को बनाए रखने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News