कांग्रेस योग को धार्मिक चश्मे से देखती है: जावड़ेकर

punjabkesari.in Tuesday, Jun 22, 2021 - 01:45 PM (IST)

नयी दिल्ली, 21 जून (भाषा) केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता प्रकाश जावड़ेकर ने सोमवार को कांग्रेस पर योग को धार्मिक चश्मे से देखने का आरोप लगाया और कहा कि विपक्षी दल “तुष्टिकरण की राजनीति” कर रहा है।
वह कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी के ट्वीट पर प्रतिक्रिया दे रहे थे जिसमें उन्होंने कहा था कि “ओम” का उच्चारण करने से न तो योग मजबूत होगा न ही “अल्लाह” कहने से उसकी ताकत कम होगी। जावड़ेकर ने ट्वीट किया, “कांग्रेस योग को धर्म के चश्मे से देखती है और यह साबित हो रहा है कि वह आज भी तुष्टिकरण की राजनीति में लिप्त है।”
भारत ने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया तथा प्रधानमंत्री ने शरीर और दिमाग पर योग के सकारात्मक प्रभाव को बताया।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News