छात्रों की सुरक्षा के मद्देनजर उन्हें जल्द स्कूल बुलाने का कोई इरादा नहीं: सिसोदिया

punjabkesari.in Tuesday, Jun 22, 2021 - 01:43 PM (IST)

नयी दिल्ली, 21 जून (भाषा) दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को कहा कि कोविड महामारी के मद्देनजर छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फिलहाल उन्हें स्कूल नहीं बुलाया जा रहा।

उपमुख्यमंत्री के कार्यालय की ओर से जारी बयान के अनुसार सिसोदिया ने दिल्ली के चार सरकारी स्कूलों एसकेवी कोंडली, जीजीएसएस कल्याणपुरी, आईपी एक्सटेंशन, प्रीत विहार के सरकारी सह- शिक्षा विद्यालयों का दौरा कर 172 नयी कक्षाओं के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।

उन्होंने कहा, ''''बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, हम छात्रों को जल्द ही स्कूल वापस नहीं बुला रहे हैं। हालांकि, हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि नयी और बेहतर कक्षाओं के लिए निर्माण कार्य में तेजी लाई जाए ताकि जब बच्चे स्कूल वापस लौटें तो उनका स्वागत नयी और रंग-बिरंगी कक्षाओं में मौजूद सर्वोत्तम सुविधाओं के साथ किया जाए।''''


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News