एस्सार पावर की 1,200 मेगावाट क्षमता की परियोजना के लिये सफल बोलीदाता के रूप में उभरी अडाणी पावर

punjabkesari.in Friday, Jun 18, 2021 - 11:46 PM (IST)

नयी दिल्ली, 18 जून (भाषा) अडाणी पावर ऋण शोधन समाधान प्रक्रिया से गुजर रही एस्सार पावर एमपी लि. की मध्य प्रदेश में 1,200 मेगावाट की महान तापीय बिजली परियोजना के लिये सफल बोलीदाता के रूप में उभरी है।
अडाणी पावर की बोली को कर्जदाताओं की समिति (सीओसी) ने मंजूरी दे दी है। अब इस परियोजना के अधिग्रहण के लिये एनसीएलटी (राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण) की मंजूरी ली जाएगी।
अडाणी पावर ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ‘‘ऋण शोधन प्रक्रिया से गुजर रही एस्सार पावर एमपी लि. (ईपीएमपीएल) की कर्जदाताओं की समिति ने अडाणी पावर की समाधान योजना को मंजूरी दे दी है।’’
ईपीएमपीएल की मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में 1,200 मेगावाट क्षमता का बिजली संयंत्र है।

उद्योग सूत्रों के अनुसार सौदा करीब 2,800 से 3,000 करोड़ रुपये का हो सकता है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News