चिराग नीत गुट ने चुनाव आयोग से पारस गुट के दावों पर उनका विचार जानने का आग्रह किया

punjabkesari.in Friday, Jun 18, 2021 - 10:54 PM (IST)

नयी दिल्ली, 18 जून (भाषा) चिराग पासवान के नेतृत्व में लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को चुनाव आयोग से पशुपति कुमार पारस के नेतृत्व वाले दूसरे गुट द्वारा पार्टी पर किसी भी दावे पर निर्णय लेने से पहले उसका विचार जानने का आग्रह किया।

चुनाव आयोग को अपना ज्ञापन सौंपने के बाद पासवान ने पत्रकारों से कहा कि वह 2019 में पांच साल के लिए पार्टी अध्यक्ष चुने गए थे। उन्होंने उनके स्थान पर अपने चाचा पारस के चुनाव को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, ‘‘चुनाव आयोग ने किसी अन्य विपरीत दावे के मामले में हमें सुनने का आश्वासन दिया है।’’
पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल लोजपा महासचिव अब्दुल खालिक ने कहा कि पारस का चुनाव वैध नहीं है।
पासवान गुट ने रविवार को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है।

गौरतलब है कि लोजपा के सांसद पशुपति कुमार पारस के नेतृत्व वाले पार्टी के खेमे ने बृहस्पतिवार को पारस को निर्विरोध पार्टी का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने का दावा किया था। उन्होंने हाल ही में अपने भतीजे चिराग पासवान को लोकसभा में पार्टी के नेता और पार्टी अध्यक्ष पद से हटा दिया था।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News