चिटफंड धोखाधड़ी मामले में व्यक्ति गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Jun 18, 2021 - 08:10 PM (IST)

नयी दिल्ली, 18 जून (भाषा) दिल्ली में लोगों को एक चिटफंड योजना में निवेश पर आकर्षक लाभ का वादा कर उनसे धोखाधड़ी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि मूलचंद को दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने बृहस्पतिवार को धोखाधड़ी और ठगी के मामले में गिरफ्तार किया।

पुलिस ने बताया कि आरोपी ने अपने मोहल्ले के लोगों को अपने चिटफंड योजना में निवेश करने पर आकर्षक रकम पाने का लालच देकर फंसाया।

पुलिस ने बताया कि घटना उस समय प्रकाश में आया जब 24 पीड़ितों ने एक साथ शिकायत दर्ज कराई। पीड़ितों ने आरोप लगाया कि मूलचंद ने उन्हें चिटफ़ंड में प्रति महीना निवेश करने के लिए कहा था। उसने इस योजना को 20 महीने की अवधि के लिए 10,000 रुपये पर 20 शेयर के साथ शुरू किया था।

पुलिस ने बताया कि उसने अपने मोहल्ले के कई लोगों से 50 लाख रुपये जमा किए और उनमें से कुछ को निवेश पर धन की सुरक्षा दिखाने के लिए चेक भी जारी किया था। पीड़ितों से धन लेने के बाद उसने घर बेच दिया और अपने परिवार के साथ फरार हो गया।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News