प्रधानमंत्री मोदी ने जाम्बिया के पहले राष्ट्रपति केनेथ कौंडा के निधन पर शोक जताया

punjabkesari.in Thursday, Jun 17, 2021 - 11:10 PM (IST)

नयी दिल्ली, 17 जून (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जाम्बिया के पहले राष्ट्रपति और अफ्रीकी स्वतंत्रता के पैरोकार केनेथ डेविड कौंडा के निधन पर बृहस्पतिवार को शोक जताया और कहा कि वह एक ऐसे राजनेता थे जिनका विश्व भर में सम्मान था।

कौंडा का 97 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्हें सोमवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उनका न्यूमोनिया का इलाज चल रहा था।

मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘विश्व के नेता राजनीतिज्ञ डा. केनेथ डेविड कौंडा के निधन की खबर से दुखी हूं। उनके परिवार के सदस्यों और जाम्बिया की जनता के प्रति मैं संवेदनाएं प्रकट करता हूं।’’
कौंडा उस आंदोलन के नेता थे जिसके कारण दक्षिण अफ्रीकी देश जाम्बिया में अंग्रेजों का औपनिवेशिक शासन समाप्त हुआ और वह 1964 में जांबिया के पहले लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित राष्ट्रपति बने।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News