नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री खनल चिकित्सकीय उपचार के लिए दिल्ली पहुंचे

punjabkesari.in Wednesday, Jun 16, 2021 - 09:45 PM (IST)

नयी दिल्ली, 16 जून (भाषा) नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री और सत्ताधारी दल ‘नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टी’ के वरिष्ठ नेता झालानाथ खनल को बुधवार को यहां उपचार के लिए अपोलो अस्पताल में भर्ती किया गया।
अस्पताल के एक प्रवक्ता ने इस संबंध में ज्यादा ब्यौरा नहीं देते हुए कहा, “नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री को यहां भर्ती किया गया है। वह दोपहर में पहुंचे।” खनल (71) को सांस लेने में तकलीफ और हीमोग्लोबिन की कमी के चलते सोमवार को थपथाली के नॉर्विक अस्पताल में भर्ती किया गया था।
काठमांडू में खनल के एक करीबी सहयोगी ने बताया कि वरिष्ठ नेता की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ, इसलिए डॉक्टरों ने उन्हें उपचार के लिए नयी दिल्ली जाने का सुझाव दिया। नेपाल के डॉक्टरों को संदेह है कि खनल कोविड-19 से ठीक होने के बाद की समस्याओं से ग्रस्त हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News