कोविड-19 : आईआईटी गुवाहाटी ने पराबैंगनी विकिरण आधारित उपकरण विकसित किया

punjabkesari.in Wednesday, Jun 16, 2021 - 08:12 PM (IST)

नयी दिल्ली, 16 जून (भाषा) गुवाहाटी स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) के अनुसंधानकर्ताओं ने घरों में छोटी चीजों को रोगाणुमुक्त बनाने के लिए ऊष्मा और पराबैंगनी विकिरण आधारित एक किफायती उपकरण विकसित किया है।

अनुसंधानकर्ताओं के इस कार्य से जुड़ी रिपोर्ट हाल में पत्रिका ‘एन्वायरन्मेंटल रिसर्च’ में प्रकाशित हुई है।

आईआईटी के जैव विज्ञान एवं जैव अभियांत्रिकी विभाग के प्रोफेसर ललित एम पांडेय ने कहा कि चीजों को रोगाणुमुक्त बनाने के लिए विकसित किए गए उपकरण में शुष्क ऊष्मा और पराबैंगनी विकिरण दोनों का संयुक्त रूप से इस्तेमाल किया जाता है।

उन्होंने कहा कि पराबैंगनी विकिरण सतहों पर मौजूद रोगाणुओं को खत्म करने में अधिक प्रभावी है तो वहीं ऊष्मा ऐसी जगहों से रोगाणुओं को खत्म करती है जहां पहुंच आसान नहीं होती।

पांडेय ने कहा कि इस उपकरण का इस्तेमाल मास्क, बटुआ, मुद्रा नोट, कलाई घड़ी और दैनिक इस्तेमाल की अन्य चीजों को रोगाणुमुक्त बनाने के लिए किया जा सकता है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News