हुवावेई ने भारत के नियामकों, उपभोक्ताओं को नेटवर्क सुरक्षा के लिए मिलकर काम करने का न्योता दिया

punjabkesari.in Tuesday, Jun 15, 2021 - 10:33 PM (IST)

नयी दिल्ली, 15 जून (भाषा) चीन की दूरसंचार उपकरण कंपनी हुवावेई ने मंगलवार को नियामकों, उपभोक्ताओं और भारत के भागीदारों को उसके वैश्विक साइबर सुरक्षा केंद्र तक पहुंच का न्योता देते हुए संयुक्त रूप से नेटवर्क की सुरक्षा में सुधार के लिए काम करने को कहा।
हुवावेई ने चीन के डोंगग्वान में नया वैश्विक साइबर सुरक्षा और निजता संरक्षण पारदर्शिता केंद्र खोला है। हुवावेई ने कोविड-19 महामारी के दौरान डिजिटल इंटरफेस की स्वीकार्यता बढ़ने के बीच नए साइबर सुरक्षा जोखिमों से निपटने के लिए यह केंद्र शुरू किया है।
हुवावेई इंडिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) डेविड ली ने कहा कि यह नया केंद्र कंपनी के दुनियाभर में अपने ग्राहकों, भागीदारों, नियामकों तथा मानक संगठनों के साथ नियमित संपर्क, संयुक्त शोध और नवोन्मेषण का नतीजा है।
ली ने कहा कि इस केंद्र को दुनियाभर के अंशधारकों के समर्थन के लिए डिजाइन किया गया है। ‘‘हम भारत के नियामकों, उपभोक्ताओं और भागीदारों से इस केंद्र पर जुड़ने और नेटवर्क की सुरक्षा के लिए मिलकर काम करने का न्योता देते हैं।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News